Grade – 6 Hindi Literary event
प्रिय अभिभावक ,
इंतजार की घड़ियाँ खत्म हुई और हम लेकर आ रहे हैं बच्चों के लिए हिंदी की प्रतियोगिता !! छात्रों की वैचारिक और स्मरण क्षमता को प्रस्तुत करने के लिए यह अवसर है, तो तैयार हो जाइए !!
Student’s Literary event – “Hindi Poetry recitation”
हमें आपको जानकारी देने में बहुत ही खुशी हो रही हैं कि कक्षा 6 के छात्रों के लिए हिंदी कविता गान प्रतियोगिता ( “Hindi Poetry recitation”) Cycle 22nd में आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थियों को स्वयं बनाई हुई कविता या प्रसिद्ध कवि (जैसे – हरिवंश राय बच्चन ,सुमित्रा नंदन पंथ और महादेवी वर्मा) के द्वारा रचित कविताओं को प्रस्तुत करना है | कविता का चुनाव कक्षा के स्तर (Grade Level )ध्यान में रखते हुए करे |कविता कम से कम 2 मिनिट की होनी चाहिए |
मूल्यांकन विवरण (Criteria) इस प्रकार होगा-
१ .Grade Level की कविता बोलना (selection of poem)
२.स्वर परिवर्तन (Voice modulation)
३.आत्मविश्वास (Confidence)
४.समय सीमा (Time limit minimum – 2mins.)