Grade-8 Service as Action
दिनांक -10 /04 /2018 को हमारे विद्यालय में कक्षा -8 के विद्यार्थियों द्वारा सेवा कार्य ( Service component) योजना का आयोजन किया गया | इस सेवा कार्य में विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय की कक्षा -३ के विद्यार्थियों के साथ ‘मनुष्य का प्रकृति से संघर्ष’ विषय पर चर्चा की| यह कार्य योजना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें छात्रों ने सर्वप्रथम एक वीडियो दिखाकर उनको विषय से अवगत कराते हुए प्रस्तावना प्रश्न पूछे तत्पश्चात विषय से सम्बंधित कहूट ( Kahoot ) खेल खिलाया गया, कहानी वाचन, कविता पठन और अंत में कार्ड बनाने की गतिविधि करायी गई| कार्ड में विद्यार्थियों ने प्रकृति संरक्षण से सम्बंधित संदेश को लिखित एवं चित्रात्मक ढंग से व्यक्त किया| इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने आनंद का अनुभव किया|