Grade 4 Hindi Diwali Homework
कक्षा 4 – हिंदी ‘दिवाली गृहकार्य’
प्रिय अभिभावक,
छात्रों के साथ ‘हिंदी की दुनिया पाठ्य पुस्तक’ भेज रहे है |
‘हिंदी की दुनिया पाठ्य पुस्तक’ से निम्नलिखित गृहकार्य करें |
हिंदी की दुनिया पाठ्य पुस्तक
वाचन कार्य – पेज नं – 76,77 और 78 से ‘पिकनिक की तैयारी’ कहानी का वाचन करें |
लेखन कार्य – पेज नं – 79 में चित्र को देखें और प्रश्नों के उत्तर लिखें |
‘वाचन पुस्तिका’
वाचन पुस्तिका में से पेज नं 13 से ‘गाजर के गुण’ और पेज नं. 14 से ‘एकता का बल’ कहानी का वाचन करें | कहानी की समीक्षा कक्षा में मौखिक रूप से प्रस्तुत करवाई जाएगी |
नोट –
- ‘हिंदी किताबें स्कूल शुरू होने के दिन (22 नवम्बर को) ही कक्षा में रख दें |
- वाचन सारणी (Reading log) की जानकारी में ‘नवंबर’ महीने में भरें |
सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
सुरभि धगट और कुंजन गांधी