कक्षाकार्य :
है और हैं का अंतर और उपयोग शिक्षिका द्वारा करवाया गया |
चन्द्रबिन्दु और अंग की मात्रा का उपयोग और शब्दों का वाचन शिक्षिका द्वारा करवाया गया |
वर्णों और मात्राओं का पुनरावर्तन करवाया गया |
गृहकार्य :
पाठ्य पुस्तक में पीछे दिए गए हिस्से में (पेज. नं. FC i, v , और ix के चित्र के Flash Card काट कर Zip lock bag में बच्चे का नाम, रोल नंबर और section का नाम लिख कर भेजें ।
अभिभावकों से निवेदन हैं कि नीचे दिए गए वाक्यों को बोलकर उच्चारण के साथ नोटबुक में दो -दो बार लिखवाएँ |
१) नेहा कल आई |
२) मोहन माला लाया |
३) सोना आम लाई |
४) कल मेरी माँ आई |
५) चल मेला चले |
६) चैन से सो |
७) रैना काम कर |
नोट:
-कृपया फ़्लैश कार्ड बच्चों के साथ अवश्य भेजें अन्यथा कक्षा में करवाई जाने वाले गतिविधि (Activity ) में हिस्सा नहीं ले पाएँगे |
-सभी अभिभावकों से निवेदन है कि बच्चों के साथ कोई भी एक हिंदी की कहानी ज़रूर पढ़े |
-बच्चों को नोटबुक में HW, Date और अक्षरों को छोटा लिखने के लिए प्रेरित करें |
-हिंदी की पुस्तकें गुरुवार को कक्षा में जमा करवाएँ |