कक्षाकार्य:
– जानवरों के घर और उनके नाम का FA लिया गया |
– विद्यार्थियों ने कक्षा में हिंदी से सम्बंधित खेल बनाए |
गृहकार्य :
निम्नलिखत परिच्छेद को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपनी नोटबुक में लिखिए –
किसी तालाब में एक कछुआ रहता था। तालाब के पास माँद में रहने वाली एक लोमड़ी से उसकी दोस्ती हो गई। एक दिन वे तालाब के किनारे गपशप कर रहे थे कि एक तेंदुआ वहाँ आया। दोनों अपने-अपने घर की ओर जान बचाकर भागे। लोमड़ी तो सरपट दौड़कर अपनी माँद में पहुँच गई पर कछुआ अपनी धीमी चाल के कारण तालाब तक नहीं पहुँच सका। तेंदुआ एक छलाँग में उस तक पहुँच गया।
प्रश्न – कछुआ कहाँ रहता था ?
प्रश्न – कछुए की दोस्ती किससे हो गई ?
प्रश्न – एक दिन तालाब के किनारे कौन आया ?
प्रश्न – कछुआ और लोमड़ी जान बचाकर कहाँ भागे ?
प्रश्न – लोमड़ी सरपट दौड़कर कहाँ पहुँच गई ?
प्रश्न – कछुआ किस कारण तालाब तक नहीं पहुँच सका ?
नोट :
-गृहकार्य करते समय दिनांक और HW अवश्य लिखें |
-वर्तनी और मात्राओं पर ध्यान दें |
-गृहकार्य करने के बाद गुरूवार को कक्षा में पुस्तक अवश्य जमा करवाएँ |
-हिंदी कहानी का वाचन अवश्य करवाएँ और ‘वाचन सारणी नोटबुक में ‘मार्च’ महीने में भरें